-

मुझको समझ नहीं पाया मेरी ज़िन्दगी में जो आया
कोई जाने मुझको खुदा सा कोई मानता है दीवाना
-
शायद यहाँ से है गुज़रा कोई हुस्न-ओ-जाना का पीनस
जो खिज़ा कि सूखी हवा का मौसम हुआ है सुहाना
-
चुपचाप गुजरों यहाँ से ये मोहब्बतों का शहर है
यहाँ अपने दिल को लगाना जैसे अपनी जान गँवाना
-
तलवार बैठी मायां में कोई हाथ पैर ना उसके
इंसान के हाथ में ही है उसे धारना-ओ-चलाना
-
मैं तो उड़ रहा हूँ हवा में अभी कुछ ना बोलिए मुझसे
जब होश आयें 'शफक' तब एहसास ग़म का दिलाना
शफक
1 comment:
GREAT WORK
Post a Comment