दोनों को साथ में रक्खो तो क्या होता है?
आग बुझ जातो है और बर्फ भी खुल जाती है
कोई अपना कहे तो कोई पराया समझे
कहने भर से ही कहा रिश्ते बना करते है?
जैसा बन जाए वही रिश्ता ही बन जाता है
दोस्ती प्यार से बेहतर है 'शफक' कहते है
प्यार तो दिल को कई ज़ख्म दिए जाता है
दोस्त के प्यार से हर ज़ख्म ही भर जाता
-शफक
No comments:
Post a Comment